साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़: खेतों में छिपकर साइबर ठगी कर रहे 10 आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल, फर्जी सिम, ATM कार्ड और वाहन जब्त

डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जुरहरी के जंगल में छिपकर ठगी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।
थाना अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर पोर्टल 1930 पर दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। रेंज स्पेशल टीम, जिला स्पेशल टीम और जुरहरा थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों से 11 मोबाइल, 20 फर्जी सिम, 4 फर्जी ATM कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही ठगी के पैसों से खरीदे गए 1 ट्रैक्टर, 1 थ्रेसर और 1 बाइक भी जब्त की गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर सस्ती साड़ियों का विज्ञापन देते थे। इसके अलावा फर्जी पैसे ट्रांसफर के मैसेज भेजकर और सेक्सटॉर्शन के जरिए भी ठगी करते थे। आरोपी अन्य साइबर ठगों को फर्जी सिम भी उपलब्ध करवाते थे।






