नोगांवा प्रतिभा खोज परीक्षा में एस एल डी के गुरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह ने मारी बाजी

नोगांवा (छगन चेतीवाल) सन्त श्री लाल दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल रसगण द्वारा 06 अप्रैल 2025 को प्रतिभा खोज परिक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 55से60 गांवों के लगभग 40 विद्यालयों के बच्चों ने कक्षा 9 से 12वीं तक के 350 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया जिसका परिणाम आज घोषित किया गया है इस परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले गुरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह संत श्री लाल दास उच्च माध्यमिक विद्यालय रसगण नौगांवा को 2100₹नगद सर्टिफिकेट व मेडल से सम्मानित किया गया द्वितीय स्थान पर सपना सैनी पुत्री रतन लाल सैनी जीएसएस ईंदपुर को 1100₹नगद सर्टिफिकेट व मेडल से सम्मानित किया गया
तृतीय स्थान पर नीरज पुत्र सुखदेव गुरुकुल रसगण विद्यालय को 500₹नगद मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया साथ ही परीक्षा देने वाले 50 बच्चों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया यह परीक्षा संत श्री लाल दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल रसगण नोगांवा मैं आयोजित की गई इस परीक्षा में सहयोग करने वाले निजी संस्थान विद्यालय व सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने परीक्षा कराने में मदद की इस सहयोग के लिए संत श्री लाल दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया परीक्षा का उद्देश्य एकमात्र अपने क्षेत्र में एजुकेशन को बढ़ावा देना है इस मौके पर पत्रकार हितेश भारद्वाज विद्यालय परिवार के योगेंद्र कुमार बलजीत राजेंद्र सिंह हुकुम सिंह मुकेशचौहान रेनू ज्योति बाबू सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक व ग्रामीण उपस्थित रहे






