बंदरों के आतंक से व्यापारी परेशान: व्यापार मंडल ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

मुंडावर ( देवराज मीणा) सोडावास कस्बे के व्यापार मंडल ने मंगलवार को एसडीएम मुंडावर को ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि सोडावास कस्बे में 6 माह से एक दर्जन बंदरों ने आंतक मचा रखा है। जिसके चलते राहगीर, ग्राहक, दुकानदार व आने जाने वाले लोग सभी परेशान है। आपको बता दे बंदरो ने अब तक लगभग 30 से 40 लोगों को काट चुके हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष शीशराम चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर अवगत करवाया किया सोडावास से जल्दी इन बंदरों को पकड़वाया जाए।






