गुरलाँ को नवसृजित पंचायत समिति बनाने मांग

कलेक्टर ,विधायक,पंचायत राज मंत्री,मुख्यमंत्री के नाम भेजा पत्र, पूर्व में भी ज्ञापन दिया

Apr 22, 2025 - 16:55
 0
गुरलाँ  को नवसृजित पंचायत समिति बनाने मांग

गुरलाँ (सत्यनारायण सेन) गुरलाँ ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने के लिए राज्य में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुर्नगठन को लेकर गठित मंत्री मण्डलीय समिति के सदस्यों एवम् मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेज कर नवसृजित पंचायत समिति बनाने की मांग की, सुवाणा पंचायत समिति के नगर निगम में सम्मिलित होने पर गुरलाँ ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाए 

 भीलवाडा की सुवाणा पंचायत समिति के पैराफेरी के ग्राम पंचायतो के नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के बाद गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियो ने कलेक्टर, पंचायत राज मंत्री,  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पंचायत समिति बनाने की मांग की है। पूर्व में भी 17 मार्च को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग की

विकास के क्षेत्रीय सन्तुलन के लिए गुरलाँ को पंचायत समिति बनाए

 राज्य सरकार से पंचायतो के 20 जनवरी से हो रहे पुर्नगठन में गुरलाँ कस्बे में सरकारी बड़ी संस्थान नहीं होने से बुनियादी सुविधाओं के अभाव जिससे क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायत में बड़ी बड़ी संस्थान मौजूद है परन्तु गुरलाँ में ऐसी बड़ी संस्थान नहीं है जिसकी आवश्यकता के साथ ही गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग करते हुए भेजे ज्ञापन में आग्रह किया 

बुनियादी सुविधाओं के लिए गुरलाँ को पंचायत समिति बनाए
गुरलाँ कस्बा पंचायत समिति उप तहसील एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसी बुनियादी सुविधाओं का अधिकार रखता है लेकिन वर्षो से लम्बित मांग को नजर अन्दाज किया जाता रहा है लेकिन गुरलाँ कस्बा पंचायत समिति का क्षेत्रीय संतुलन के साथ ही अधिकार रखता है। 

गुरलाँ ग्राम पंचायत अन्य ग्राम पंचायत के रोड कनेक्टिविटी, मध्य में स्थित होने से सीधा सम्पर्क
गुरलाँ ग्राम पंचायत हाईवे 758  पर स्थित है साथ ही सभी ग्राम पंचायत मध्य में स्थित है व रोड कनेक्टिविटी अच्छी है, वहीं क्षेत्र के 30 से 35 किलोमीटर के मध्य 25 ग्राम पंचायत मौजूद है जिसमें  ग्राम पंचायत की मांग एवं प्रशासनिक दृष्टि से 25 ग्राम पंचायतो के क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नवसृजित पंचायत समिति के तौर पर गुरलाँ को बनाया जाए

गुरलाँ के पास 6 नव सृजित  ग्राम पंचायत को मिलेगा लाभ

हाल ही में जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत के परिसीमन में गुरलाँ के पास 6 नई ग्राम पंचायत को नवसृजित किया गया जिससे उनको भी गुरलाँ के नजदीकी पंचायत समिति होने का लाभ मिलेगा

विधायक पितलिया को भी अवगत कराएंगे
सहाडा विधानसभा के गुरलाँ ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने के लिए सभी मापदंड रखता है विधायक लादूलाल पितलिया को बताएगें कि ग्राम पंचायत के क्षेत्रीय सन्तुलन एवं बुनियादी ढांचे के लिए गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने के लिए जनप्रतिनिधि के तौर पर समर्थन की आवश्यकता है

क्षेत्र के लोगों की मांग
ग्रामीणों की मांग है कि शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग का समर्थन करें , पंचायत समिति बनावें

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................