भामाशाह ने विधालय में वाटर कूलर भेंट किया

तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे खेड़ावास स्थित राय गांधी आर्दश विधा मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह रमेश कुमार माणकचन्द जैन की ओर से वाटर कूलर व पानी की टंकी भेंट की गई। प्रधानाचार्य इंदर सिंह राठौड़ ने बताया कि वाटर कूलर से बच्चों को फायदा मिलेगा। इससे पहले भी माणकचन्द जैन चुण्डा गली विधालय काफी योगदान करवाए गए हैं
भामाशाह जैन का विधालय परिवार द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया, व जैन के प्रयासों से विधालय बच्चों को गर्मी के मौसम में शीतला जल उपलब्ध हो सकेगा, कार्यक्रम में प्रबंध समिति राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर में पार्षद डॉ चंदनमल गांधी, शिवलाल कुमावत, गणेश आदि सदस्य व समस्त आचार्य भी उपस्थित रहे।






