अवैध मादक पदार्थों व अपराधी की रोकथाम हेतु अभियान में अवैध गांजा कुल 4900 किलोग्राम जब्त,तीन गिरफ्तार
साण्डेराव, पाली (बरकत खां)
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहें 100 दिवसीय कार्य योजनाओं के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों व अपराधी की रोकथाम हेतु अभियान में अवैध गांजा कुल 4900 किलोग्राम जब्त, गांजा ख़रीद में उपयोग में ली जाने वाली राशि 19500 रूपए मय दो मोटर साइकिल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना साण्डेराव जिला पाली द्वारा अवैध मादक पदार्थों व अपराधी की रोकथाम के लिए हर्ष रत्नु आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशानुसार भूपेंद्र सिंह आरपीएस वृताधिकारी सुमेरपुर के सुपरवाइजर में लक्ष्मण सिंह चंपावत नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना सांडेराव जिला पाली के नेतृत्व में पुलिस थाना सांडेराव द्वारा अवैध गांजा 4 किलों 900 ग्राम सहित गांजा ख़रीद हेतु उपयोग में ली जाने वाली राशि 19500 रुपए दो मोटर साइकिल गांजा का तोल करने हेतु इलेक्ट्रॉनिक छोटा कांटा बरामद कर व तीन आरोपियों मांगीलाल, कालुराम ,व श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया । और धारा 8/2029 एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया गया ।