मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये राहुल मेनारिया का चयन

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी दिनेरा मध्य प्रदेश के एक छात्र राहुल मेनारिया का चयन मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है l कोच श्यामलाल पुरोहित ने बताया कि बीपीएड प्रथम वर्ष राहुल मेनारिया 25 से 27 अप्रैल में राजस्थान के झुंझुनू में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।






