खैरथल महाविद्यालय में संविधान स्वाभिमान यात्रा का हुआ आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाबा साहब बी.आर. अम्बेडकर के योगदान का प्रचार करने हेतु संविधान स्वाभिमान यात्रा निकाली गई। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने विद्यार्थियों को भारत के संविधान की उद्देशिका की मूल भावना के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से उसको अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने विद्यार्थियों को शपथ भी दिलवाई। इस कार्यक्रम के दौरान तनु, शिवानी, रजनदीप, याचिका, मनीषा, यशमी, कोमल, हितेंद्र आदि युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी साक्षी जैन के साथ संकाय सदस्य डॉ. दीपक अहलावत, डॉ. दीपक कुमार, सरस्वती मीणा व स्टाफ सदस्य मनोज गुप्ता, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।






