मानव एकता संत समागम मनाया: निष्काम सेवा का अनुपम संकल्प

खैरथल (हीरालाल भूरानी) अलवर जिले के निरंकारी सत्संग भवन पर जिला संयोजक एवं ज्ञान प्रचारक सोमनाथ निरंकारी की अध्यक्षता में मानव एकता संत समागम मनाया गया। मानव एकता दिवस बाबा गुरबचन सिंह एवं चाचा प्रताप सिंह सहित निरंकारी जगत के उन प्रत्येक संतो को समर्पित है जिन्होंने अपने प्रेम परोपकार भाईचारे की भावना से भक्ति भरा जीवन जी कर सभी के समक्ष एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया उन सभी महात्माओं को श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सोमनाथ ने कहा कि संसार में मानवता ,एकता, प्रेम और भाईचारे की भावना स्थापित की जाए जिससे मानव मानव से प्रेम कर सके। श्रद्धालु भाई बहनों ने कविता ,गीत ,विचारों व सामूहिक गीतों द्वारा मानवता का संदेश दिया ।
संत निरंकारी मंडल अलवर के प्रेस एण्ड पब्लिसिटी विभाग के अमृत खत्री ने बताया कि प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता हुआ मानव एकता दिवस निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरु वचन सिंहजी की पावन स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता है
मानव एकता दिवस के अवसर पर मिशन द्वारा देश भर में रक्तदान की प्रेरक श्रृंखला आरंभ होती है जो निस्वार्थ सेवा भावना की सामूहिक जागृति का स्वरुप बनकर पूरे वर्ष समाज में प्रवाहित होती रहती है इसके साथ ही सत्संग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम शांति और समरसता का प्रकाश भी जन-जन तक पहुंचाया जाता है आज संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित रक्तदान श्रृंखला में लगभग 30,000 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जिसमें से केवल दिल्ली शिविर में ही लगभग 1,000 यूनिट रक्तदान हुआ, यह महा अभियान केवल रक्तदान नहीं बल्कि सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राज पिता रमित की करुणा सेवा और एकत्व के संदेश को जीवन में उतारने का संजीव माध्यम है ,जो हमें सिखाता है, कि मानवता ही सर्वोच्च धर्म है। इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर संत निरंकारी मिशन सेवा और समर्पण के पथ पर निरंतर मानवता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।






