स्कूल जाने वाले बच्चों का गर्मी में परिजन रखें विशेष ध्यान -डॉ. गौरव कपूर

किसी भी आपात स्थिति में डॉक्टर की सलाह अवश्य लें

Apr 24, 2025 - 18:47
 0
स्कूल जाने वाले बच्चों का गर्मी में परिजन रखें विशेष ध्यान -डॉ. गौरव कपूर

भरतपुुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)। जिले में गर्मी का प्रकोप शुरु हो गया है और दोपहर में लू भी चलनी शुरु हो गई है, जो शरीर के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। ऐसे में इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों एवं बच्चों पर पड़ता है। स्कूल से वापिस आते समय बच्चों को गर्मी से अत्यधिक परेशान होना पड़ता है। ऐसे में बच्चों को गर्मी व लू से बचाने से लिए परिजनों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि गर्मी के मौसम में बच्चों को अत्यधिक प्यास लगने लगती है। ऐसे में स्कूल जाते समय बच्चों को एक पानी की बोतल आवश्यक रूप से भरकर साथ रखें और उन्हें बताएं कि थोड़ी-थोड़ी देर बाद पानी पीते रहें, ताकि खुद को हाइड्रेट रख सकें। उन्होंने बताया कि यह भी ध्यान रखें पानी अत्यधिक ठंडा ना हो, इससे सर्द-गर्म होने से बच्चे की तबीयत खराब हो सकती है। इसके साथ ही बच्चों को एक छोटा सूती तौलिया अथवा बडा रूमाल भी देकर उन्हें समझाएं कि स्कूल में खेलते या कक्षा से बाहर निकलते समय अपनी गर्दन पर तौलिया या रूमाल गीला करके रखें ताकि शरीर गर्मी से ठंडक पा सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों के बैग में टोपी या छाता भी आवश्यक रूप से रखें ताकि घर वापस आते समय वे धूप से बच सकें। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को समझाने के लिए कहा कि स्कूल से वापस आते समय ऐसी जगह से चलने से बचें, जहां सीधे धूप आ रही हो। अगर बच्चे स्कूल में किसी एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे हैं, तो उनके बैग में एक ग्लूकोज का पैकेट या नींबू पानी की छोटी बोतल रख सकते हैं, ताकि एनर्जी के लिए वह इसे पी सकें।
डॉ. कपूर ने बताया कि लू से बचाने के लिए बच्चों को ढीले कपड़े पहनाएं इससे बच्चे को गर्मी से शरीर पर होने वाले चकत्ते और अधिक गर्मी से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए ध्यान रखें, कार में पर्याप्त वेंटीलेशन बना रहे, क्योंकि कई बार एसी बंद होने के बाद कार में घुटन होने लगती है। गर्म मौसम में, बच्चों को ज्यादा देर तक बाहर खेलने न दें। उन्होंने बताया कि जिम या घर पर व्यायाम करने वाले बच्चों को हैवी एक्सरसाइज न करने दें और बीच-बीच में ब्रेक लेने के लिए कहें। गर्मी में जरूरत से ज्यादा खेलने एवं व्यायाम करने पर डिहाइड्रेशन हो सकता है और बच्चे बेहोश भी हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अगर बच्चे को प्यास लग रही है, पसीना आ रहा है, उसे गर्मी लग रही है या उल्टी हो रही है, मुंह सूखा और चिपचिपा है या उसे सिर दर्द हो रहा है, तो बच्चे को शीघ्र ही डॉक्टर से चेकअप करवाएं। वहीं अगर बच्चा ठीक से प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है, उसे तेज बुखार है, चक्कर आ रहा है या उसकी सांसें तेज चल रही हैं, तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाकर उपचार करवायें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति की जानकारी 05644-223660 पर दी जा सकती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................