मल्लिकार्जुन खड़गे की संविधान बचाओ रैली जयपुर को लेकर अलवर में कांग्रेस पार्टी का सभा का 26 अप्रैल को होगा आयोजन

Apr 25, 2025 - 18:26
 0
मल्लिकार्जुन खड़गे की संविधान बचाओ रैली जयपुर को लेकर अलवर में कांग्रेस पार्टी का सभा का 26 अप्रैल को होगा आयोजन

अलवर (कमलेश जैन) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे की 28 अप्रैल 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक मिटिंग AICC महासचिव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री  भंवर जितेन्द्र सिंह  के मुख्य आतिथ्य में तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली  के अतिविशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की जायेगी । कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि 26 अप्रैल 2025, शनिवार समय - दोपहर 12.30 बजे, स्थान - "होटल अनन्ता हनुमान चौराहे के पास, अलवर मे आयोजित की जाएगी।
मिटिंग में मुख्य रूप से पीसीसी उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी रमेश खंडेलवाल, पीसीसी महासचिव एवं अलवर संगठन प्रभारी फूल सिंह ओला, विधानसभाओं में नियुक्त PCC समन्वयक, संजना जाटव सासंद, पूर्व मंत्री नवाब दुर्रूमियां, पूर्व मंत्री शकुन्तला रावत, विधायक  ललित यादव , विधायक दीपचंद खैरिया, विधायक कान्ति मीणा, विधायक मांगेलाल मीना, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत ,  जोहरी लाल मीणा, सफिया जुबेर, बलजीत यादव, विधायक प्रत्याशी इमरान खान,  संजय यादव, अजय अग्रवाल,आर्यन जुबेर, पूर्व सांसद, वरिष्ठ कांग्रेसजन, PCC के पदाधिकारी एवं सदस्य,DCC प्रभारी, DCC  के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रधान एवं पूर्व प्रधान, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के चेयरमैन एवं पूर्व चेयरमैन, जिला पार्षद, नगर निगम पार्षद, पंचायत समिति सदस्य,कांग्रेस विचारधारा के सरपंच , कांग्रेस के कार्यकर्ता साथी उपस्थित होंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................