कश्मीर में आतंकवादीयों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) भारत का स्वर्ग कह जाने वाले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर क्षेत्र के पहलगांव में आतंकवादीयों द्वारा देश के पर्यटकों सहित विदेशियों से धर्म पूछकर उनकी गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। जिससे समस्त भारतवासियों के हृदय को आघात पहुंचा है। आज प्रत्येक भारतीय के मन में आतंकवादियों के प्रति भारी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है और पूरा भारत एक है।
आतंकवादियों द्वारा सेनानियों कि की गई हत्या के विरोध में रामगढ़ की बार एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के जरिए मांग की और लिखा है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का नाम विश्व में रोशन किया है लेकिन आतंकवादीयों ने देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश करने की कोशिश की है हमारी आपसे गुजारिश है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करें साथ ही आतंकवादियों को सरंक्षण और साथ देने वाले देश विरोधी ताकतों को नेस्तनाबूद कर जड़ से समाप्त कर देशवासियों को आतंकवाद से मुक्त करावें। आतंकवाद के विरोध में पूरा देश आपके साथ है।
विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष चरणजीत सिंह उर्फ गोल्डी, एडवोकेट दिनेश शर्मा उर्फ बंटी, राजकुमार यादव,लखन दत्त शर्मा, रोहिताश सैनी उर्फ हापुली, राकेश यादव ,सनत जैन,मुकेश सैनी ,तैयब खान, संजय कुमार , सियाराम गुर्जर ,मनीष पोसवाल , लखविंदर सिंह सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।






