भोमिया बाबा का मेला धूमधाम के साथ हुआ आयोजित

बानसूर (भारत कुमार शर्मा ) ग्राम पंचायत लेकड़ी अनंतपुरा में भोमिया बाबा का मेला आयोजित हुआ। मेले में श्रद्धालुओं ने भोमिया बाबा का आशीर्वाद लिया मनौती भी मांगी।भोमिया बाबा के महंत मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि लोकोक्ति के अनुसार यह भोमिया बाबा का स्थान उनके पूर्वजों का समाधि स्थल है कहते है क़ी जागीरदार पंडित साधुराम शर्मा के पूर्वज अंणन्त राम ने जहां भोमिया बाबा की गुमटी बनी हुई है वहीं पर समाधि ली थी
अंणतराम नारहेड़ा कोटपुतली से चलकर यहां आए थे। उनके साथ कांवर गोत के गुर्जर जाति के लोग भी आए थे जो यही इसी जगह बस गए और इस गांव का नाम अंणत राम का नाम पर ही अंणतपुरा पड़ गया। उन्होंने बताया कि विवाह शादी समारोह व होली दीपावली व अन्य त्योहारों पर भोमिया बाबा पर उनके परिवार वालो क़ी और से उनकी समाधि पर कलश चढ़ाया जाता है
जागीरदार पंडित साधुराम शर्मा व कालीचरण शर्मा के परिवार जनो क़ी और से हर ख़ुशी पर उनका आशीर्वाद लिया जाता है।मेले में महेश मासी की ओर से भजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा भंडारे में सभी पधारे हुए लोगों ने प्रसादी का आनंद भी लिया।






