जिला कलक्टर ने शहर में साफ- सफाई व्यवस्था निगरानी प्रणाली अनुसार बेहतर करने के दिए सख्त निर्देश
नियमित मॉनिटरिंग, निगरानी, तकनीकी उपयोग, समीक्षा रिपोर्ट एवं नागरिकों की भागीदारी से विकसित होगी शहरी क्षेत्र में प्रभावी सफाई प्रणाली- जिला कलक्टर

कोटपूतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा)l जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने शहर में सफाई व्यवस्था निगरानी प्रणाली अनुसार बेहतर करते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने और जिम्मेदारों को पाबंद करने के संबंध में आयुक्त नगर परिषद कोटपूतली और बहरोड़ को निर्देशित किया.
उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र कोटपूतली और बहरोड़ में साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन की व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए आदेश जारी कर निर्देशित किया कि निगरानी प्रणाली अनुसार सफाई व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें. दैनिक निरीक्षण चेकलिस्ट सफाई पर्यवेक्षक सड़के और गलियों की सफाई की स्थिति, कचरा डिब्बों की स्थिति (खाली / ओवरफ्लो), नालों और नालियों की सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति, सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, कचरा संग्रहण वाहन का आगमन समय की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिए कि वार्ड स्तरीय निगरानी के लिए प्रत्येक दस वार्ड पर एक अधिकारी पर्यवेक्षण हेतु एवं प्रत्येक जोन में एक सफाई निरीक्षक नियुक्त किया जाए जो दैनिक/साप्ताहिक रिपोर्ट देंगे एवं औचक निरीक्षण करें एवं नागरिकों से प्रतिक्रिया प्राप्त करें.
उन्होंने निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु तकनीकी उपयोग के माध्यम से सफाई निगरानी को स्मार्ट बनाने के लिए कचरा वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग, कचरा डिब्बों पर क्यूआर कोड लगाकर स्थिति अपडेट करें एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्थिति, शिकायत और फोटो रिपोर्टिंग, सीसीटीवी कैमरे सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी हेतु लगाएं. उन्होंने आदेशित किया कि सफाई से पहले और बाद की तस्वीरें लेकर डिजिटल रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें.
उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में नागरिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों के लिए शिकायत निवारण ऐप या व्हाट्सएप नंबर "स्वच्छता अभियान" में स्थानीय लोगो को जोड़ें, सुझाव और शिकायत पेटियां लगाएं. इसके साथ ही अधिकारी सफाई कर्मचारियों की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए हर वार्ड की मासिक रिपोर्ट तैयार कर भिजवाएं एवं अच्छे कार्य के लिए पुरस्कार और लापरवाही पर कार्यवाही करें.






