नीमराना में मोहलडिया गांव के पास हाईवे की सर्विस लाइन पर पड़ा मिला अज्ञात शव: पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया

मुंडावर ( देवराज मीणा) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के गांव मोहलडिया के पास पर हाईवे की सर्विस लाइन पर सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर हेड कांस्टेबल धर्मपाल मय जाप्ता के पहुंचे। पुलिस ने शव को उठवाकर नीमराना सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है की अज्ञात व्यक्ति का शव दोपहर में कोई डालकर गया या कोई दुर्घटना का शिकार हुआ। मृतक व्यक्ति के शरीर पर शर्ट एवं अंडरवियर पहना हुआ है ।मृतक व्यक्ति के पास कोई किसी तरह के पहचान का कागज नहीं मिला पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने में लगी हुई है। हालांकि किसी के द्वारा अभी तक मृतक व्यक्ति की कोई पहचान नहीं की गई है। मृतक व्यक्ति के बारे में जानकारी होने पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।






