नीमराना अभिभाषक संघ की 77 दिन से चल रही अनिश्चितकाल हड़ताल हुई समाप्त
बहरोड़ विधायक जसवंत यादव ने मिठाई खिलाकर अनशन कराया समाप्त..... सरकार के पास कोई बजट नहीं है कहीं भी डीजे कोर्ट या एडीजे कोर्ट नहीं खुल रहा

मुंडावर ( देवराज मीणा) नीमराना अभिभाषक संघ के द्वारा नीमराना में एडीजे कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर 77 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा था। सोमवार दोपहर को बहरोड़ विधायक जसवंत यादव अधिवक्ताओं के बीच पहुंचकर मिठाई खिलाकर अनिश्चितकालिन चल रहा धरना को समाप्त कराया। बहरोड़ विधायक जसवंत यादव ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के द्वारा डीजे कोर्ट खोलने को लेकर कोटपूतली के पक्ष में पैरवी की गई। लेकिन उसके बाद फिर से जांच कमेटी बैठा दी गई उसकी रिपोर्ट के बाद डीजे कोर्ट और एडीजे कोर्ट खोलने की कार्रवाई होगी।अभी सरकार के पास कोई बजट नहीं है ऐसी घोषणा होने से क्या कोर्ट खुल जाएंगे। घोषणा तो नीमराना में भी खोलने की कर दे लेकिन सरकार के पास बजट ही नहीं है। नीमराना में एडीजे कोर्ट खोलने की पूरी पैरवी करूंगा।
विधायक के द्वारा अध्यक्ष मुकेश सिरोहीवाल, उपाध्यक्ष नवीन बाला सहित अधिवक्ताओं को मिठाई खिलाकर 77 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कराया। वही धरना समाप्त करने को लेकर अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष नवीन बाला का कहना है कि विधायक के द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है ।जैसे ही कोर्ट खोलने की कार्रवाई होगी तो नीमराना में एडीजे कोर्ट सर्वप्रथम खोला जाएगा। 77 दिन से एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर धरना चल रहा था मुझे जानकारी नहीं थी।अब मुझे जानकारी हुई है तो मैं आपके बीच पहुंचा हूं यह मेरी अज्ञानता रही। इस अवसर पर बार अध्यक्ष मुकेश सिरोहीवाल, रामनिवास सामरिया,जितेंद्र सामरिया, मकरध्वज शर्मा, पूरन सिंह मीणा, संजय शर्मा,सुनील यादव,शीतल यादव, अशोक निभोरिया,भानु प्रताप सिंह ,राजू शर्मा, विजय चौहान, जयकिशन पचेरवाल, रविंद्र सामरिया,हिम्मत सिंह आर्य ,वीरसिंह यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।






