मंजीत धर्मपाल चौधरी ने विपक्षी प्रत्यासी पर साधा निशाना
मुण्डावर (चरणसिंह चौधरी) पेहल क़स्बा के गांव ढाणी ढाणी चल रहे जनसम्पर्क के दौरान एक अलग अंदाज मे किया मंजीत धर्मपाल चौधरी का स्वागत। जिस प्रकार भगवान श्री राम अयोध्या आये थे तब अयोध्या नगरी के नर नारी इंतज़ार कर रहे थे ऐसे ही पेहल गांव में ग्रामवासी अपने नेता के लिये पलक पावड़े बिछाए स्वागत के लिये खड़े रहे।मंदिर मे तिलक कर महाराज से आशीर्वाद लेकर मुण्डावर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी मंजीत धर्मपाल चौधरी का जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वागत ओर लड्डू से तोला गया।
मुण्डावर विधानसभा के गांव पेहल से मंजीत धर्मपाल चौधरी का स्वागत गांव के गरीबनाथ मंदिर से किशनपुरा मोहल्ला ,पिपलियाँ, सुपिरहिट मोहल्ला ,होते हुये प्रजापत मोहल्ले से होते हुए रोड शो किया गया । एक गांव मे जगह-जगह स्वागत किया गया 36 बिरादरियों के इस प्यार को देख बीजेपी के कार्यकर्तायो मे व गांव के युवा मे एक अलग ही लहर दौड़ पड़ी और स्वागत की इस बेला मे लोग जम के डीजे पर नाचे। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान जेसीबी की सहायता से फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंच संचालक कर रहे केदार मिश्रा ने बताया की 36 बिरादरियों के गांव से 151 मीटर लंबे साफे जो सम्मान किया गया वो गांव के सम्मान के लिए बहुत बड़ी बात है इस अवसर पर मंजीत ने सबसे पहले मंदिरो मे धोक देकर लोगो से आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मंजीत धर्मपाल चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए 25 नवम्बर को 3 नम्बर पर चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर वोट देने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। एक और मंजीत धर्मपाल चौधरी ने विपक्षी प्रत्यासी की और निशाना साधा है 5 साल के कार्यकाल के अंदर विधायक कोटे का पैसा सरकार के फंड मे वापिस जमा हो गया ।इस बात मे सचाई होगी तो इसी मंच के चौपाल पे आकर सन्यास ले लूंगा या फ़िर विपक्षी प्रत्यासी ले ले । इसी बीच मुकेश सरपंच पेहल, डेडराज सोनी ,सूरजभान शर्मा ,नरेन्द्र शर्मा ,राजेश शर्मा ,तारा चन्द जांगिड़ ,सतिस जांगिड़ ,हरमेश गुज्जर ,राजकुमार चौधरी मौजूद रहे ।