प्रतापसिंहपुरा गांव में भामाशाह ने आमजन के लिए लगाया वाटर कूलर

मुंडावर ( देवराज मीणा) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के प्रतापसिंहपुरा गांव में भामाशाह महिपाल पुत्र तोताराम के द्वारा सोमवार आमजन की सेवार्थ के लिए वाटर कूलर लगाया गया ।वाटर कूलर का उद्घाटन युवा समाजसेवी अंकित यादव फौलादपुरिया के द्वारा किया गया। अंकित यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे भामाशाहों को समाज हित के कार्यों में आगे आना चाहिए जिससे समाज का भला हो सकता है। इस अवसर पर सोनू सरपंच,विकास, मनदीप गुर्जर, महेश, सतपाल,अमित,तेजपाल, सरजीत यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।






