सभी ग्राम पंचायतों में बिना भेदभाव के कराए जाएंगे विकास कार्य -वाजिब

ग्राम पंचायत बेढ़म, मवई और पाँहोरी में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से स्वीकृत किये पांच-पांच लाख रुपये

Feb 20, 2022 - 06:43
Feb 20, 2022 - 23:28
 0
सभी ग्राम पंचायतों में बिना भेदभाव के कराए जाएंगे विकास कार्य -वाजिब

ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) नगर के विधायक वाजिब अली ने डीग उपखंड की ग्राम पंचायत बेढंम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी के निर्माण के लिए तथा ग्राम पंचायत पाँहोरी और ग्राम पंचायत मवई में सड़कों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से पांच-पांच लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की सभी पंचायतों में बिना भेदभाव के समान रूप से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जावेगी। इस मौके पर नंदकिशोर बेढंम सरपंच केशव फौजदार, ग्राम पंचायत मवई के सरपंच सतवीर सिंह एवं ग्राम पंचायत पाँहोरी के सरपंच प्रतिनिधि बल्लो गुर्जर मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow