इक्कसवीं अखिल भारतीय पशु गणना 2024 प्रगणकांे एवं सुपरवाईजर को दिया प्रशिक्षण
भरतपुर, 05 सितम्बर। इक्कसवीं अखिल भारतीय पशु गणना 2024 को लेकर पशु गणना प्रगणकांे एवं सुपरवाईजर को गुरूवार को संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग में प्रशिक्षण दिया गया। पशु गणना के जिला नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक पशुपालन डॉ. रामकिशन महावर ने बताया कि पशु गणना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके लिए जिले में एक जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके अन्तर्गत गणना प्रगणंक एवं सुपरवाईजर इस कार्य को पूर्ण करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रगंणक पशुपालक के घर-घर जाकर प्रत्येक पशु का डाटा, पशु गणना ऐप के माध्यम से पशुओं की गणना कर, गणना डाटा को सुपरवाईजर को भेजेंगे, सुपरवाईजर द्वारा जांच के पश्चात डाटा जिला नोडल अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी सहित राज्य स्तर पर भेज दी जायेगी।
संयुक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीना ने बताया कि केन्द्र सरकार इस पशु गणना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी गणना प्रगणंक एवं सुपरवाईजर को संवेदनशीलता, समयबद्व एवं पारदर्शी तरीके से कार्य कराया जाना आवश्यक है। इसका उद्देश्य पशुधन की संख्या, प्रजाति एवं नस्ल के सभी आंकडे, एकत्रित करना है। उन्होंने बताया कि डीग जिले में 87 कर्मचारियों को एवं भरतपुर जिले में 130 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रगणंक व सुपरवाईजर की यूजर आईडी बनते ही गणना का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। पशु गणना ऐप का लाईव डेमो डॉ. सत्यजीत द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में डॉ. शैलेष गर्ग, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. शिवदत्त एवं डॉ. संदीप कुमार सहित क्षेत्र के सभी गणना प्रगणक एवं सुपरवाईजर उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय