प्रधान रसनम गोपाल चौधरी ने संभाला कार्यभार: भाजपा ने कांग्रेस को दी करारी शिकस्त
कार्यभार ग्रहण करने पहूँची प्रधान रसनम गोपाल चौधरी ने विकास अधिकारी को सौंपे कोर्ट के आर्डर, BDO ने मार्ग दर्शन के लिए जिला परिषद् भेजी कोर्ट आर्डर की कॉपी
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ पंचायत समिति में राजनीति गर्मा चुकी है जहां उच्च न्यायालय के आदेशों को लेकर प्रधान रसनम गोपाल चौधरी ने एक बार फिर कार्यभार ग्रहण किया है ओर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पंचायती राज के आदेशों में लियाकत खान को मनोनीत किए जाने पर रोक लगा दी गई है
विदित रहे कि गोविंदगढ़ पंचायत समिति में शुक्रवार को पंचायती राज के आदेशों के बाद लियाकत खान को प्रधान एवं उपप्रधान पद पर मोहनलाल को मनोनीत किया गया था जिसके खिलाफ प्रधान रसनम गोपाल चौधरी के द्वारा उच्च न्यायालय में रिट दायर की गई थी जिस पर उच्च न्यायालय पंचायती राज के आदेशों पर रोक लगाते हुए पूर्व की स्थिति को यथावत रखने के आदेश दे दिए जिस पर पंचायती राज विभाग के द्वारा जारी किए आदेशों पर रोक लगा दी गई
आज बुधवार को प्रधान रसनम गोपाल चौधरी के द्वारा पंचायत समिति गोविंदगढ़ में भारी जुलूस के साथ पुन: पद ग्रहण किया जिस पर भाजपा समर्थकों के द्वारा प्रधान कार्यालय में गंगाजल के छींटे लगाए साथ ही नई कुर्सी प्रधान के लिए रखवाई गई इस अवसर पर भाजपा नेता सुखवंत सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है मतदाताओं की जीत है कांग्रेस की दमनकारी नीति के खिलाफ उच्च न्यायालय फैसला दिया है और एक बार फिर यहां पर रसनम गोपाल चौधरी प्रधान के पद पर आसीन हो रही है इस मौके पर भाजपा नेता सुखवंत सिंह रमन गुलाटी राजेंद्र कसाना हरि सिंह सोलंकी मंडल अध्यक्ष गोविंदगढ़ कमल भादवा निर्मल सिंह सुरा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे