रामगढ़ विधानसभा में पंचायत समिति सदस्य नशीली दवा तस्करी में गिरफ्तार: आरोपी कांग्रेस पार्टी का मंडल अध्यक्ष

सुनील गढ़ाई नॉगांवा से कांग्रेस पार्टी का मंडल अध्यक्ष भी है। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नशीली दवाई के तस्करी से जुड़े होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चहल-पहल बढ़ गई है क्योंकि यहां पर पूर्व में ही विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं क्योंकि राजस्थान में आपराधिक ग्राफ बढ़ने से यहां पर आमजन को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है वहीं राजनीतिक व्यक्तियों के इस प्रकार आपराधिक कृत्य में शामिल होने से लोगों में भय बना हुआ है

Feb 8, 2023 - 13:04
 0
रामगढ़ विधानसभा में पंचायत समिति सदस्य नशीली दवा तस्करी में गिरफ्तार: आरोपी कांग्रेस पार्टी का मंडल अध्यक्ष

रामगढ़ अलवर( राधेश्याम गेरा)

हरियाणा पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति से नाकाबंदी के दौरान तलाशी में उनके कब्जे से प्रतिबंध दवाएं बरामद की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह नशीली दवाएं नौगावां थाना क्षेत्र के व्यक्ति से लाई गई हैं जिसके बाद 3 फरवरी को हरियाणा पुलिस नौगांवा क्षेत्र में पहुंची और व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई

हरियाणा पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी सुनील रामगढ़ पंचायत समिति के सदस्य भी है और इसके अलावा सुनील गढ़ाई नॉगांवा से कांग्रेस पार्टी का मंडल अध्यक्ष भी है। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नशीली दवाई के तस्करी से जुड़े होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चहल-पहल बढ़ गई है क्योंकि यहां पर पूर्व में ही विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं क्योंकि राजस्थान में आपराधिक ग्राफ बढ़ने से यहां पर आमजन को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है वहीं राजनीतिक व्यक्तियों के इस प्रकार आपराधिक कृत्य में शामिल होने से लोगों में भय बना हुआ है

प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग कंट्रोलर अधिकारी की सूचना पर 31 जनवरी को पुन्हाना-होडल मार्ग स्थित सिंगार बस स्टैंड पर नाकाबंदी कराई गई थी यह एक ऑटो रिक्शा में राता बसई थाना खैरथल जिला अलवर निवासी पूर्ण सिंह बेढ कर आया जिसकी तलाशी ली गई तो उसे कब्जे से प्रतिबंध दवाएं बरामद हुई पूछताछ में आरोपी पूरन सिंह ने बताया कि नशीली दवाओं की खेप नौगांव थाना क्षेत्र के गांव बहरीपुर निवासी सुनील गढ़ाई से लाई गई है और उसी के कहने पर एक खेप लेकर जा रहा था।
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस नौगावां थाना क्षेत्र के बहरीपुर निवासी सुनील को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाए ले गई । जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील गढ़ाई एवं पूर्ण सिंह को जांच के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................