नवनिर्वाचित विधायक सुखवंत सिंह ने मतदाताओं का आभार जताते हुए निकाली धन्यवाद यात्रा
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुखवंत का आज धन्यवाद यात्रा की शुरुआत मुबारिक पुर कस्बे से हुई और समापन रामगढ़ के तहसील रंगमंच पर विधायक द्वारा मौजूद जनता के धन्यवाद के साथ हुई ।
रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने अपनी विजय को लेकर रामगढ क्षेत्र के मुबारिक पुर,नौगांवा, रामगढ़ कस्बों में मतदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद यात्रा निकाली। धन्यवाद यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित विधायक सुखवंत सिंह का लोगों ने बडे़ जोर-शोर और शानदार तरीके से स्वागत किया। रामगढ़ कस्बे नवनिर्वाचित विधायक द्वारा कस्बे के किला मौहल्ला स्थित रघुनाथ मंदिर में भगवान के समक्ष मत्था टेक धन्यवाद यात्रा की शुरुआत की इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक और साथ आए समर्थकों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर और बड़े बड़े साफे बंधवा मुंह मीठा करा स्वागत किया। धन्यवाद यात्रा का समापन तहसील रंगमंच से विधायक के संबोधन के साथ हुआ। तहसील रंगमंच पर एडवोकेट दिनेश शर्मा, राजकुमार यादव, रोहिताश उर्फ हापुडी़ सैनी, पूर्व सरपंच देवेन्द्र दत्ता, कृष्ण यादव, रामजीलाल जैन, महावीर जैन, गोविंदगढ़ प्रधान गोपाल, नरेश गोयल द्वारा संबोधित करते हुए क्षेत्रिय विधायक और भाजपा पार्टी को जीत दिलाने पर जनता का धन्यवाद किया।इस दौरान अधिवक्ता रोहिताश सैनी ने विधायक को अवगत कराया गया कि पूर्व विधायक द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रामगढ़ को खंड खंड कर दिया गया और आशा जताई की नवनिर्वाचित विधायक रामगढ़ को फिर से एक करेंगे। अधिवक्ता राजकुमार यादव ने रामगढ़ क्षेत्र की जनता द्वारा भारी मतों से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी को जिताने पर जनता का आभार जताते हुए कहा कि रामगढ़ तहसील कार्यालय को कस्बे से दूर बना दिए जाने से फरियादियों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ता है।वंहा करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक आने जाने की समस्या के अलावा महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा का अभाव के साथ ही सुनसान जगह पर आने जाने के दौरान अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। और सुझाव दिया कि पूर्व में संचालित तहसील भवन जंहा पर एसडीएम कार्यालय और कोर्ट चल रहे हैं यंहा चार बीघा मे भूमि में फिर से बहु मंजिला इमारत बनवा नए तरीके से सभी कार्यालयों को एक ही जगह कस्बे के अंदर चलाया जा सकता है जिससे लोगों को असुविधाओं से राहत मिलेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए संचालित कालेज के लिए भवन का अभाव है। जबकि सरकार द्वारा छः करोड़ रूपए स्वीकृत कर खाते में डाल दिए गए हैं जबकि जंहा कालेज भवन के लिए भूमि आवंटित की गई थी उस पर स्टे के बावजूद कब्जाधारी द्वारा निर्माण कराया गया और प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि इस भूमि पर कोर्ट-कचहरी के चक्कर में विलंब हो रहा है जबकि रामगढ़ अलावडा रोड़ पर दस बीघा सरकारी भूमि है यदि नवनिर्वाचित विधायक प्रयास करें तो वंहा पर कालेज बनवाया जा सकता है। जिससे क्षेत्र के विकास के साथ साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
अंत में सभा को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक सुखवंत सिंह ने कहा धन्यवाद यात्रा के दौरान दिए गए अपार प्यार और स्नेह से दिल गदगद हो गया है। रामगढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने स्वयं को सुखवंत सिंह समझकर चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भाजपा को जीत दिलाई। वर्षों से चली आ रही वंशवाद और बाहरी विधायक चुनने पर अंकुश लग गया और क्षेत्रीय प्रत्याशी के लिए रास्ता खुल गया है। और साथ ही कहा कि रामगढ़ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के बारे में मैंने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान और विकास के लिए मुझे सांसद भूपेन्द्र यादव ने भी सहयोग देने का वादा किया है।
धन्यवाद यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित विधायक के साथ नरेश गोयल, पूर्व सरपंच देवेन्द्र दत्ता, पार्षद गगनदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, कृष्ण यादव, मुरारी दाहिया,जवाहर तनेजा, कृष्ण सैनी, महावीर जैन, अशोक बांबोली, गोविंद सैनी, भगवान सैनी सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।