नुंह मे बृज मण्डल यात्रा पर पथराव -कई गाडियाँ फूकी:भारी फोर्स तैनात
नूंह,हरियाणा
हरियाणा के मेवात में ब्रज मंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी।जैसे ही यह तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। दोनों पक्ष के आमने-सामने आते ही उनमें तकरार हो गई ओर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गए। इस दौरान लोगों के द्वारा कई गाड़ियों में आग भी लगा दी गई।
#WATCH | Clashes erupt between two groups in Haryana's Nuh
Further details awaited pic.twitter.com/huZVBzjK4d — ANI (@ANI) July 31, 2023
यह घटना उस दौरान हुई जब गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर नूह में गए हुए थे। भगवा यात्रा जब जिले के नल्हड़ महादेव मंदिर से निकल का झंडा पार्क पहुंची तो एक गुट ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग भी भड़क गए और जवाब में पत्थरबाजी की गई यह हिंसा इतनी ज्यादा था कि पुलिस वाले कम पड़ते दिखे कुछ देर के लिए पुलिस पीछे हटी और थोड़ी देर बाद बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई
3 अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई
नूंह में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए साथ लगे पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है। सोमवार दोपहर दो गुटों के बीच हुए पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। नूंह में होडल बाइपास और आसपास के इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
3 अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई
नूंह में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए साथ लगे पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है। सोमवार दोपहर दो गुटों के बीच हुए पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। नूंह में होडल बाइपास और आसपास के इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।