राजस्थान युवा महोत्सव का समापन, प्रतिभागियों को किया सम्मानित
खैरथल, अलवर ( हीरालाल भूरानी)
राजस्थान युवा महोत्सव के समापन समारोह में एंजल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभागियों को सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गायन में किशनगढ़ बास ब्लॉक में प्रथम स्थान आने पर अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब आगामी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसके अलावा डिबेट प्रतियोगिता में इन्द्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरथल की छात्रा दीपा शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष विधायक दीपचंद खैरिया, उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा,, पंचायत समिति किशनगढ़ बास के प्रधान बी पी सुमन, ब्लाक शिक्षा अधिकारी भारत भूषण शर्मा, खैरथल नोडल केंद्र के प्रभारी नवीन चौधरी, कांग्रेस पी सी सी सदस्य गिरीश डाटा, खैरथल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवचरण लाल गुप्ता, नगरपालिका खैरथल के ई ओ प्रभारी मोती लाल वर्मा एवं पार्षद हेमराज मूलानी जाजन आदि ने सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि राजस्थान में कला को निखारने का एक अच्छा अवसर है जो कि एंजल एकेडमी विद्यालय के प्रतिभागियों ने करके दिखाया है। भविष्य में भी इसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।