नगर पालिका में अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था को लेकर दुकानदारों की बैठक हुई आयोजित
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान, सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में स्थित नगर पालिका में कस्बे के दुकानदारों व व्यापारियों की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई । इस बैठक में चेयरमैन रामनिवास सैनी व अधिशासी अधिकारी हेमंत सैनी ने कस्बे में टिटोडा से लेकर बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर दुकानदारों से विचार विमर्श किया और मौजूद दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों से भी अतिक्रमण को लेकर सुझाव लिए। इस दौरान दुकानदार हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी में रेडी लगाने से यातायात व्यवस्था बाधित होती है जिनको प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई करके पाबंद करें। पार्षद अजय तसीड ने कहां की शाकंभरी गेट व पुलिस थाने के निकट हो रहा अतिक्रमण को हटाया जाए। पूर्व पार्षद संदीप जीनगर ने कहां की कस्बे में स्थित घाट नाला में अतिक्रमी 30 व 40 फुट मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है,इस अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया जाए पार्षद राजेंद्र मारवाल ने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी में मोटरसाइकिल व वाहनों की पार्किंग के लिए नगरपालिका का पुराना भवन में किया जाए जिससे यातायात व्यवस्था मैं सुधार हो सकता है। पूर्व पार्षद बनवारी लाल मीणा ने कहां की मोटरसाइकिल की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित होना चाहिए। नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी व अधिशासी अधिकारी हेमंत सैनी ने दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया और सुझाव लिए। इस दौरान
चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहां की कस्बे में सर्वप्रथम टिटोडा से लेकर बस स्टैंड तक हो रहा अतिक्रमण दुकानदारों व व्यापारियों के सहयोग से हटाया जाएगा । नगर पालिका उदयपुरवाटी अतिक्रमण हटाने से पहले दुकानदारों को सूचित करेगी । उसके बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा कस्बे के मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाने के बाद अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी हेमंत सैनी ने कहा कि दुकानदार अपनी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके अतिक्रमण हटाएगा। इस दौरान पार्षद शिवप्रसाद चेजारा ,पार्षद शिव दयाल स्वामी, पार्षद प्रतिनिधि भागीरथ मल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि दौलत राम सैनी, दुकानदार मनीष सोनी, कुल्डा कलाल, छोटू राम, मुकेश सैनी, कालूराम सैनी ,गिरधारी लाल सहित आदि थे।