बयाना पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सांसद प्रकरण की जांच की

Nov 12, 2021 - 17:26
 0
बयाना पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सांसद प्रकरण की जांच की

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना  क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली के कस्बे के पठान पाडा स्थित निजी आवास पर तीन दिन पूर्व रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों की ओर से की गई वारदात को लेकर राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त ने गुरूवार को बयाना पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस कोतवाली पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को भरतपुर से आई सशस्त्र पुलिस की टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके पश्चात् उन्होंने पुलिस कोतवाली में एसआईटी टीम प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, एवं आईपीस अधिकारी वंदिता राणा, पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा सहित एसआईटी टीम के अन्य पुलिस अधिकारियो से सांसद रंजीता कोली के निवास पर हुई कथित वारदात को लेकर गहन चर्चा करते हुए इस वारदात से जुडे विभिन्न बिंदुओं व अब तक की जांच एवं प्रगति रिपोर्ट तथा प्राप्त तथ्यों को लेकर चर्चा करते हुए समीक्षा की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के आज बयाना आगमन को लेकर यहां काफी गहमा गहमी का माहौल रहा था। पुलिस कर्मी व अधिकारी भी विशेष सर्तकता बरते हुऐ थे। पुलिस अधिकारियो की बैठक के बाद अतिरिक्त महानिदेशक ने पत्रकारो से संवाद करते हुए बताया कि पुलिस सांसद के निजी आवास पर हुई वारदात को लेकर विशेष गंभीर है और मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी टीम की ओर से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया सासंद के आवास पर हुई वारदात से जुडे हर पहलू पर पुलिस अधिकारियो के साथ चर्चा की गई है तथा पूर्व में हलैना पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धरसौनी में कुछ माह पूर्व उनकी गाडी पर हुऐ पथराव व धमकी के मामले की भी नऐ सिरे से जांच व समीक्षा शुरू की गई है और आज सांसद रंजीता कोली के बयान भी दर्ज किए गए है। अब उनके सुरक्षा कर्मीयों, निजी स्टाफ, परिजनो व पडौसीयों से भी जांच पडताल कर उनके भी बयान लिये जाऐगे। दो दिन पूर्व अर्धरात्रि को सांसद के आवास पर अर्धरात्रि को हुई वारदात के समय उनके आवास पर क्रॉस का निशान लगा सांसद का फोटो व तीन जिंदा कारतूस और वहां मिले धमकी भरे पत्र की  भी पुलिस विशेष तरीको से परीक्षण कर जांच कर रही है। ताकि मामले का शीघ्र खुलासा किया जा सके। इधर सांसद के निवास पर सुरक्षा के लिए स्थायी तौर पर पुलिस टीम तैनात कर दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................