पीएनबी एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने का प्रयास असफल

Oct 20, 2021 - 22:51
 0
पीएनबी एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने का प्रयास असफल
फोटो -पीएनबी का एटीएम मशीन और एटीएम डाली ई-पत्तीनुमा (चाबी) उपकरण

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास)  पहाडी के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एक निजि मालिक की दुकान मे लग रहे पीएनबी के एटीएम से बदमाशो ने गत दिनो छेडछाड कर रूपये निकालने का प्रयास किया। लेकिन उनको सफलता हाथ नही लगी है। 
स्थानिय योगेेश तिवारी की किराऐ की दुकान में पीएनबी पहाड़ी की एटीएम मशीन लगी हुई है। जिसके साथ बदमाशो ने छेडछाड कर नकदी निकालने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली। इसका खुलासा उस समय हुआ जब एटीएम मशीन ने काम करना बंद कर दिया। जिस को ठीक करने बैेक कीआईटी शाखा के इजिनियर मंगलवार को पहाड़ी पहुचे। जिन्होने मशीन को खोल कर देखा तो उसमे एक लोहे की पत्ती (चाबीनुमा) उपकंरण फंसा मिला। जिसके अगले हिस्से में कुछ चिपकने वाला पर्दाथ लगा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है की बिल्कुल बारीक पत्ती के सहारे नोट चिपकाकर निकालने का असफल प्रयास किया गया। लेकिन पत्ती एटीएम मशीन मे फंसी रह जाने से मशीन ने काम करना बंद कर दिया। बताया जा रहा है मशीन बंद होने के सिलसिला यह तीसरी बार था। छेडछाड के बाद पीएनबी प्रंबधन की ओर से अभी तक रिर्पोट दर्ज नही कराई है। 
ज्ञातव्य रहे की वर्ष 2019मे 21जुलाई की रात को थाने के समीप बैक के बाहर बरामदे मे लगे एटीएम मशीन को बदमाशो नो उखाड लिया था लेकिन उसे ले जाने मे असफल रहे। मशीन से छेडछाड करने पर निगरानी कर रही मुंबई की सर्विलांस टीम से सम्पर्क टूटने के बाद गोपालगढ पुलिस को सूचना दी।जिस पर पहाडी पुलिस सक्रिय हो गई जिसके  कारण बदमाश एटीएम मशीन को ले जाने मे कामयाव नही हो सके। जिससे एटीएम में जमा 9 लाख 22 हजार रूपये सुरिक्षत बच गए है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी का भागते हुए पकड लिया लेकिन चार अन्य आरोपी फरार हो गए।जिनको पुलिस आज तक तलाश नही कर सकी है। इसी तरह से इस एटीएम की निगरानी मुंबई से सर्विलांस की टीम करती है। क्योकि इस की निगरानी के लिए गार्ड तैनात नही है।

  • पी.एल मीणा (प्रबंधक पीएनबी पहाड़ी) का कहना है कि:- जानकारी मे आया है कि एटीएम मशीन के साथ छेडछाड की गई है। अभी जानकारी कर रहे है। रिर्पोट दर्ज नही कराई है। 
  • शेलेश कुमार (एटीएम आई.टी प्रभारी भरतपुर) का कहना है कि:- पहाडी पीएनबी के एटीएम के साथ छेडछाड की गई है। उसमे एक पत्तीनुमा उपकंरण फसा मिला है रिर्पोट कराना बैक प्रबंधक का काम है।

  •  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................