भारत स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न

Jul 23, 2021 - 16:57
 0
भारत स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न

थानागाजी (अलवर,राजस्थान) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थानागाजी के तत्वाधान में दिनांक 22 जुलाई 2021 को संस्था प्रधान एवं स्काउटर और गाइडर अभिनव शिविर व वार्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजबपुरा में संपन्न हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के गैंदालाल शर्मा प्रधान स्थानीय संघ तथा विशिष्ट अतिथि कल्याण सहाय शर्मा प्रधान तथा जगदीश नारायण मीणा सरपंच,  उपप्रधान स्थानीय संघ थानागाजी  रहे। अध्यक्षता श्री मूलचंद मीणा  प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर ने की।  अधिवेशन में सम्मिलित सभी संभागों के शाला प्रधानों का रामफूल मीणा अजबपुरा  ने स्वागत किया।  सचिव भैरू सहाय ने बताया कि अधिवेशन में गत वर्ष की कार्रवाई का पठन सहायक सचिव बुद्धा लाल शर्मा किया। आयु वर्ग के अनुसार स्काउटिंग के बारे में ट्रेनिंग की सीताराम शर्मा तथा नरेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी। सत्र 2020 21 का वार्षिक प्रतिवेदन सचिव भैरू सहाय  द्वारा पठन किया गया व गत कार्यवाही की ऑडिटर श्री सरदार सिंह प्रधानाचार्य ने की।  कल्याण सहाय शर्मा प्रधान ने कहा कि स्काउटिंग एक ऐसा आंदोलन है जिसमें बालक का सर्वांगीण विकास होता है। डॉक्टर परमानंद शर्मा प्रधानाचार्य ने भी सदन में विचार रखें उन्होंने कहा कि स्काउटिंग आंदोलन एक सेवाभावी आंदोलन है। अधिवेशन में स्काउटर और गाइडर की योग्यता वृद्धि, कोटा मनी आदि तथा संस्था प्रधानों के दायित्व,  स्काउट मास्टर के दायित्व, विद्यालय में स्काउटिंग कैसे प्रभावी हो, संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं है उनको रजिस्टर्ड कराने के लिए आग्रह किया गया। जिन स्कूलों में ट्रेंड स्काउट मास्टर नहीं है,  संस्था प्रधानों से स्काउट मास्टर को प्रशिक्षण हेतु निवेदन किया गया। ग्रुप स्तर पर वृक्षारोपण एवं पेड़ पौधों की देखभाल अन्य काफी मुद्दों पर सदन में चर्चा हुई। अंत में "राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का समापन किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................