डोडा चूरा से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में दो की मौत

15 दिन पूर्व सिरोही के राजकीय कार्यालय में अनुबंध पर लगी हुई थी कार, मृतकों की हुई शिनाख्त, कार से पांच कट्टो में 92.5 किलो चूरा व कार जब्त

Jan 17, 2022 - 02:28
 0
डोडा चूरा से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में दो की मौत

शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा में कादीसहना टोल नाके के पास रविवार अलसुबह डोडा- चूरा से भरी हुई कार के दुर्घटनाग्रस्त होने में दो जनों की मौत मामले में शाहपुरा पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच कट्टो में भरे 92 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा व क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। मृतकों के परिजनों के शाहपुरा पहुंचने के बाद अब सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम हो सकेगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक नारायण सिंह ने मौका निरीक्षण कर पुलिस को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। बाद में एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देषन में कार्रवाई के दौरान मृतकों की शिनाख्त करने में सफलता मिली है। 
थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि कादीसहना टोल नाके के पास में स्विफ्ट डिजायर कार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंच कर देखा तो राजस्थान सरकार नेम प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार महाराष्ट्र पासिंग की मिली। कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी दोनों की शिनाख्त अनिल भारती सिंहावत जिला जोधपुर व बबलू पूरी दंतीवाड़ा जोधपुर निवासी के रूप में हुई है। क्षतिग्रस्त कार से कुल 5 कट्टों में 92 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा मिला है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने पर ही शवों का पोस्टमार्टम करा उनकी सुपुर्दगी की जाएगी।
एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देषन में इस संबंध में एनडीपीएस व हादसे के तहत मामला पंजीबद्व किया गया है तथा जांच प्रांरभ कर दी है। आज ही भीलवाड़ा से एफएसएल व फोरेसिंक की टीमों ने पहुंच कर सबूत एकत्र किये है। पुलिस डोडा तस्करी के संबंध में यह भी जानकारी जुटा रही है कि कहां से कहा पर ले जाया जा रहा था। 
उल्लेखनीय है कि रविवार को सुबह यह हादसा हुआ था। शाहपुरा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे तथा पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से दोनो शवों को निकलवाकर सेटेलाइट चिकित्सालय में पहुंचाया है। हादसा कैसे हुआ , मृतक कौन थे व इनका मादक पदार्थो की तस्करी से क्या कनेक्षन है, के बारे में गंभीरता से छानबीन की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गतवर्ष कोटड़ी व रायला में अफीम की तस्करी के मामले में दो कांस्टेबलों की मौत के बाद जिले में अफीम तस्करी के नये रास्तों का उपयोग कर तस्कर अपना काम कर रहे है। इस कारण में अफीम डोडा चुरा होने व नेम प्लेट राजस्थान सरकार की लगी होने से लग रहा है कि तस्करों के हौसले कितने बुलंद हो रहे है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार पर राजस्थान सरकार लिखी हुई नेम प्लेट लगी हुई है और यह कार महाराष्ट्र पासिंग की है। यह कार जहाजपुर से तेज गति की रफ्तार से शाहपुरा होकर जोधपुर के रास्ते पर आ रही थी और अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। 
राजस्थान सरकार की नेम प्लेट- हादसे में क्षतिग्रस्त कार नंबर एमएच12 क्यूजी 8886 पर नंबर प्लेट के उपर राजस्थान सरकार लिखे हुई अलग से प्लेट लगी हुई पायी है। बताते है कि डोडा चूरा के तस्कर इस प्लेट से टोल नाकों व नाकाबंदी से बच कर निकालने के लिए ऐसा करते है। यह कार 15 दिन पूर्व तक सिरोही के किसी राजकीय कार्यालय में अनुबंध पर लगी हुई थी। उसके बाद इसका अनुबंध निरस्त कर दिया गया था।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है