पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी दबिश

Mar 28, 2021 - 21:25
 0
पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी दबिश

कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां कस्बा के खारी कुईया मोहल्ला में शनिवार दोपहर बाद नाम दर्ज लोगों ने पत्रकार के घर में घुसकर पत्रकार की पत्नी व दो पुत्रों पर जानलेवा हमला कर एक लाख33 हजार रुपए लूट ले जाने का मामला कामा थाने में दर्ज किया गया है मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी लेकिन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे हैं।
कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि कामा कस्बा निवासी पत्रकार हरि चौधरी ने कामां थाने में लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है जिस में उल्लेख किया गया है कि वह अपने निजी कार्य से बाहर गया हुआ है और पीछे से उसके बच्चे और पत्नी घर पर थे

जहां कस्बा के सचिन जैन पुत्र जवाहर जैन, रीना पत्नी सचिन जैन निवासी खारी कुईया मोहल्ला कामा एवं अन्य 2-3 साथियों को साथ लेकर घर पहुंच गया जहां घर में महिला और बच्चों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की तथा सचिन के हाथ में देसी कट्टा भी था मकान के अंदर सीढ़ियों से होकर कमरे में घुस आया और आते ही गालियां देते हुए बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी महिलाओं ने बच्चों को बचाने की कोशिश की तो सचिन ने अवैध कट्टा कनपटी पर लगाकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। और धक्का-मुक्की कर जमीन पर गिरा दिया जमकर लात दूसरों से मारपीट कर दी जिससे वह बेहोश हो गई क्योंकि वह कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त है। घर में जमकर तोड़फोड़ की गई और अलमारी में रखे एक लाख 33 हजार रुपए को सचिन कट्टे की नोक पर जबरन लूट ले गया और कट्टा लहराते हुए भाग जाने में सफल रहा।

पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई और आरोपियों की तलाश की जा रही है पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है वहीं घायल पत्रकार पत्नी व बच्चों का अस्पताल में उपचार जारी है।

  • घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश....

पत्रकार परिवार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है सूचना मिलते ही कामां क्षेत्र के सभी पत्रकार मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे वही रविवार को लोहागढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश लवानिया की अध्यक्षता में कामा स्थित कार्यालय पर पत्रकारों की एक आपात बैठक आयोजित की गई

जिसमें शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की गई है साथ ही कामां डीएसपी की कार्यशैली को लेकर भी पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................