शीतला माता मंदिरों मे ठंडे पकवानों का भोग लगा परिवार के कुशल मंगल रहने की कामना
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) कस्बे सहित आसपास के इलाकों मे आज भी शीतलाष्टमी का त्यौहार परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तडके से ही महिलाओं के समूह ठंडे पकवानों का भोग लगाने एवं पूजा अर्चना करने माता के गीत गाते हुए पुराना राजगढ़ स्थित प्राचीन शीतला माता के मंदिर, गंगाबाग स्थित शीतला माता मंदिर पर पहुंची जहाँ पर माता को राबड़ी, पुए, पकौड़ी, मीठे चावल आदि ठंडे पकवानों का भोग लगा ठंडा जल अर्पित कर बच्चों सहित परिवार को कोपों से बचा कर मंगलमय होने की कामना की। इसके अलावा कस्बे के मांदरीन मोहल्ला गंगाबाग, मालाखेड़ा दरवाजे बाहर सहित अन्य शीतला माता मंदिरों पर देर तक महिलाओं के पूजा अर्चना किए जाने का सिलसिला जारी रहा।