बयाना में वीकेंड कर्फ्यू के चलते बाजारों में पसरा सन्नाटा, शादी विवाह वाले परिवार रहे परेशान

Jan 24, 2022 - 02:15
 0
बयाना में वीकेंड कर्फ्यू के चलते बाजारों में पसरा सन्नाटा, शादी विवाह वाले परिवार रहे परेशान

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के  चलते वीकेंड कफर््यू के दूसरे सप्ताह के तहत रविवार को कस्बे के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे जबकि सब्जी मंडी खुली रही। इस दौरान कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा व तहसीलदार जीपी बंसल ने पुलिसकर्मीयों व राजस्वकर्मीयों की टीम के साथ कस्बे के बाजारों व मुख्यमार्गों का पैदल मार्च कर लोगों को कोरोना की चैन तोडने के लिए वीकैंड कफर््यू, कोविड गाइडलाइन व मास्क एवं सोशल डिस्टैंस आदि नियमों की पालना करने के लिए समझाईश करते हुए जागरूक किया। इस दौरान उल्लंघन करने वाले व बाजारों में बेवजह घूम रहे कई लोगों के चालान भी काटे गए। कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों ने पुलिस व प्रशासन की इस कार्रवाही की सराहना करते हुए बताया कि कई लोग समझाईश से नही सख्ती से ही मानते है। इन लोगों का कहना था कि कोरोना को केवल पुलिस या प्रशासन के भरोसे ही नही हराया जा सकता। इसके लिए सभी के सहयोग व जागरूकता की आवश्यकता है। कस्बे के बाजारांें में इस दिन सभी दुकानें बंद रहने से जरूरतमंद शादी विवाह वाले परिवारों को आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए भटकना व परेशान होना पडा। वहीं सब्जी मंडी खुली होने के बावजूद वहां भी ग्राहकों का टोटा होने से सन्नाटे का आलम रहा। शब्जी विक्रेता बलवंतसिंह, राजू, बहादुर, हरिओम आदि ने बताया कि इससे अच्छा तो सब्जी मंडी को भी वीकेंड कफर््यू में शामिल कर बंद करवा देते। जब बाजारों के बंद होने से कोई ग्राहक नही आ रहे तो ऐसे में सब्जी मंडी में भी ग्राहक नही आ रहे है। जिससे उनकी सब्जीयां खराब हो रही है और उन्हें घाटे का सामना करना पड रहा है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है