बरोडिया में निशुल्क साईकल वितरण

उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरोडिया में मंगलवार को राज्य सरकार की और से 15 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई ।निःशुल्क साईकल का वितरण सरपंच भेरू सिंह राणावत की अध्यक्षता एवं उप सरपंच शक्ति सिंह के मुख्य आथित्य में किया गया।
बरोडिया के कार्यवाहक पीईईओ योगेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि सत्र 2020-21 की दस एवं सत्र 2021-22 की पंद्रह बालिकाओ को साईकल प्रदान की गई।
साईकल पाकर सभी बालिकाओ के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।दूरदराज़ से पैदल आने वाली बालिकाओ ने बताया कि अब उनके लिए स्कूल आना बहुत आसान हो गया है और वे समय पर स्कूल और घर आ-जा सकेगी।
साईकल वितरण कार्यक्रम में वार्ड पंच भंवर सिंह,खुमाण खटीक,मोहन लाल गाडरी,बसंत सिंह राणावत,मोहन लाल पुष्करणा,प्रेम शंकर रामावत,नाथू लाल मेनारिया,रघुवीर सिंह राणावत,नवीन झा,अनिता मीणा ,अर्चना गिल ,नीरू यदुवंशी,लच्छीराम नाइ आदि उपस्थित थे।






