ट्रक की कार से जोरदार भिड़न्त, दंपती सहित बेटे व समधी की मौत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अजमेर- भीलवाड़ा मार्ग पर बेरां के नजदीक बीती मंगलवार देर रात एक ट्रक डिवाइडर कूद कर विपरित दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया। इस भीषण हादसे में कार सवार राजसमंद जिले के दंपती, उनके बेटे व समधी की मौत हो गई ये लोग जयपुर से चिकित्सीय उपचार लेकर वापस कार से घर जा रहे थे। इस हादसे की खबर से मृतकों के गांव में शोक छा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना अंतर्गत अमरपुरा निवासी प्रताप गाडरी 60 का पांव कटा हुआ था। पांव में तकलीफ होने से उसे उपचार के लिए 24 दिसंबर को जयपुर ले जाया गया था। प्रताप के साथ उसकी पत्नी सोहनी देवी 58, इनका बेटा देवाचंद गाडरी 28 व राजपुरा का खेड़ा, रेलमगरा निवासी समधी देबीलाल गाडरी 65 भी थे। जानकारी के अनुसार प्रताप को जयपुर से डिस्चार्ज कर दिया। इसके बाद ये लोग निजी स्वीफ्ट कार से घर के लिए जयपुर से रवाना हुए थे। रात करीब सवा एक बजे ये लोग रॉयला थाने के बैरा चौराहै के नजदीक पहुंचे थे कि भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रहा पंजाब में पंजीकृत नंबर का एक ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर कूदने के बाद स्विफ्ट कार से टकरा गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे। कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर रायला पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मृतकों के परिजन रायला पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद इन चारों शवों की उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। उधर, दंपती सहित चार लोगों की मौत की खबर जब गांव पहुंची तो परिजनों में व गांव में मातम छा गया, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। उधर हादसे के बाद अजमेर- भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लग गया। देखते ही देखते वाहनों की कतारे लग गई पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।