माननीय प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर नारी शक्ति से किया संवाद

Aug 13, 2021 - 23:40
 0
माननीय प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर नारी शक्ति से किया संवाद

बदनोर (भीलवाड़ा/ रूपलाल प्रजापति) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् , राजसमन्द जिला परियोजना प्रबंधन ईकाई , राजसमन्द के समस्त ब्लॉक एवं 21 क्लस्टर संगठनों  द्वारा कलस्टर से " आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद " नाम से आयोजित कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विडियो कॉन्फेन्स के जरिये स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की सफलता की कहानी का संक्षिप्त विवरण सुना गया एवं कम व छोटी जोत वाली खेती से पैदा होने वाली आजीविका पर पुस्तक विमोचन भी किया गया  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह भी बताया गया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंको द्वारा 10 लाख की जगह 20 लाख तक का ऋण बिना किसी गारण्टी के आसानी से उपलब्ध हो सकेगा 4 लाख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 1625 करोड़ रूपये की सहायता राशि भी जारी की गई ।
 PMFME योजना के तहत राजसमन्द जिले के 66 स्वयं सहायता समूह को 26.40 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी कार्यक्रम में राजसमन्द जिले के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल व विधायक दीप्ती माहेश्वरी द्वारा भागीदारी एवं महिलाओं से संवाद कर आजीविका गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गईं एवं समूह की महिलाओं को आजीविका को बढाने हेतु प्रेरित किया गया । जिले के समस्त ब्लॉक में संवाद कार्यक्रम में जिला प्रमुख , प्रधान , विकास अधिकारी पंचायत समिति , जिला परिषद् सदस्य , पंचायत समिति सदस्य , सरपंच , वार्ड पंच आदि ने उत्साह से भाग लिया । राजीविका राजसमन्द जिला परियोजना प्रबंधक हितेश कुमार चौबीसा द्वारा बताया गया कि " आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में ब्लॉक के CLF / VO / SHG की 70000 महिलाओं द्वारा संवाद कार्यक्रम को सुना गया । साथ ही राजसमन्द जिले के ब्लॉक  कुम्भलगढ़ पंचायत समिति में ब्लॉक विकास अधिकारी(BDO) भगवान सिंह कुंपावत द्वारा भागीदारी एवं महिलाओं से संवाद कर आजीविका गतिविधियों के बारे में जानकरी ली गयी एवं समूह की महिलाओं को आजीविका को बढाने हेतु प्रेरित किया गया। 
सहायक विकास अधिकारी ख्याली लाल जिला परिषद सदस्य दीनदयाल गिरी एंव केलवाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच चन्द्रकला शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेमसुख शर्मा, कुम्भलगढ़ राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्याम लाल तेली एंव  ब्लॉक क्षेत्रीय समन्वयक देवकरण गुर्जर द्वारा बताया गया कि " आत्मनिर्भर नारी शक्ति से PM संवाद कार्यक्रम में  कुम्भलगढ़ ब्लॉक के157 ग्राम संगठनों एंव 1100 स्वयं सहायता समुह की 11000 महिलाओं द्वारा संवाद कार्यक्रम को सुना गया । संवाद कार्यक्रम में राजीविका की टीम द्वारा कार्यो , उद्देश्यों , स्वयं सहायता समूह के महत्त्व , आजीविका विकास के लिए प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास , बैंक ऋण आदि के बारे में ब्लॉक परियोजना प्रबंधन ईकाई द्वारा बताया।एंव समस्त कलस्टर के पदाधिकारी, समस्त क्लस्टर मैनेजर एंव समस्त लेखापाल,समस्त कलस्टर कोर्डिनेटर समस्त एग्रीकल्चर रिसोर्स एवं समस्त लाइवस्टोक रिसोर्स प्रसन्न इत्यादि उपस्थित थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................