आरोग्य प्रमाण पत्र बनाने की एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने मांगी 500 रु की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

Dec 25, 2020 - 00:52
 0
आरोग्य प्रमाण पत्र बनाने की एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने  मांगी 500 रु की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

राजगढ़ (अलवर /राजस्थान)  कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गिर्राज प्रसाद मीणा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम की टीम ने ₹500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एसीबी के उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि 21 दिसंबर को ढिगावड़ा निवासी गोविंद सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह राजपूत ने लिखित शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में एचपी गैस कंपनी फेस टू मायापुरी दिल्ली में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं जो अपनी बहन की शादी में आया था 13 दिसंबर को उसका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसने 14 दिसंबर को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर गिर्राज प्रसाद मीणा को दिखाकर अपना इलाज शुरू किया वर्तमान समय तक वह उनसे इलाज ले रहा था शिकायत में बताया गया कि किस दिसंबर की सुबह डॉक्टर गिर्राज प्रसाद मीणा को दिखाने के लिए जब वह गया तो डॉक्टर मीणा से 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक का मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए निवेदन किया तो उन्होंने रोग आरोग्य प्रमाण पत्र देने के एवज में ₹500 देने के लिए कहा जिस पर 21 दिसंबर को रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया
एसीबी के डीएसपी महेंद्र मीणा ने बताया कि गुरुवार को ₹500 की रिश्वत की राशि रोग आरोग्य प्रमाण पत्र देने के लिए खुलवाने की पुष्टि हुई जिस पर गुरुवार को ट्रैक की कार्रवाई को अंजाम दिया गया जहां आरोपी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गिर्राज प्रसाद मीणा आपने राजकीय आवास पर परिवादी गोविंद सिंह से उसका रोग आरोग्य प्रमाण पत्र जारी करते हुए ₹500 की रिश्वत राशि लेने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि रिश्वत राशि आरोपी डॉक्टर की पेंट की पिछले की जेब में रखे पर से बरामद की गई आरोपी डॉक्टर गिर्राज प्रसाद मीणा से पूछताछ की जा रही है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................