प्रेस वार्ता मे पार्क हॉस्पिटल के ब्रांड हैड मनीष शर्मा बोले- हमारी तरफ से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) अलवर जिले के बहरोड़ नेशनल हाईवे स्थित पार्क अस्पताल 3 दिन पूर्व दो घटनाओं को लेकर खबरों की हेड लाइनों में आने के बाद काफी सुर्खियों में रहा जहां इलाज के दौरान हुई युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने काफी हंगामा किया वही कुछ लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर डुप्लीकेट दवाई बेचकर महंगे दामों में बेचने का आरोप लगाया
इन घटनाओ को लेकर पार्क अस्पताल के ब्रांड हैड मनीष शर्मा पत्रकारों से रूबरू हुए और इन्होंने पत्रकारों के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि तीन दिन पहले ग्राम शेरपुर निवासी जय चंद प्रजापत की हुई मौत असामयिक थी और काफी इलाज के बाद भी उसे बचाया नही जा सका। और अस्पताल की तरफ से मरीज को लेकर किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं बरती गई है। हमारे यहाॅ मरीजों के उपचार के लिए अच्छे से अच्छे चिकित्सक रखे गये हैं अच्छी सेवाएं दे रहे हैं। जो भी पेशेंट हमारे यहाॅ से उपचार लेकर गया है वो हमें थैंक्यू बोलकर गया है। लोगों की सेवाएं देने के लिए अस्पताल खोली गई है। वहीं मरीज के परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया था कि शव को खुले में रखा गया है। उसके जवाब में कहा कि ये सब उसके परिजनों के कारण हुआ अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया। हम भी इंसान है ऐसा कभी खुला रख ही नहीं सकते। परिजनों ने कहा कि जब तक हमारे लोग नहीं आ जायेंगे तब तक हम शव नहीं ले जायेंगे। बाद में काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने माहौल खराब कर दिया।