मँहगाई ,बेरोजगारी ,किसान एंव श्रमिक विरोधी कानून को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Sep 23, 2021 - 21:46
 0
मँहगाई ,बेरोजगारी ,किसान एंव श्रमिक विरोधी कानून को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) जिला राज मिस्त्री यूनियन शाखा किशनगढ़ बास के जिला अध्यक्ष धीरुभाई के नेतृत्व मेंउपखंड अधिकारी सारण को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि केन्र्द सरकार की  नीतियो के कारण आज देश भर मे मँहगाई एंव बेरोजगारी  अपनी चरम सीमा पर है।इससे आमजन का जीना दुभर होगया है।वही सरकार ने किसानो के विरोध मे बनाये गये तीन कृषि कानून जिन्हे किसान काले कानून बता कर गत दस माह से आन्दोलनरत है।
 श्रमिको के भी 44 कानून समाप्त कर 4कोड बिल बनाये है।किसानो एंव श्रमिको से सम्बन्धित कानून सभी पूँजीपतियो के पक्ष मे है।सरकार अब नई नीति मौद्रिकरण पाइपलाईन के माध्यम से देश के सभी सरकारी संसाधनो को पूँजीपतियो को बेच रहीहै देश के युवाओ के रोजगार के अवसर समाप्त हो जायेगे।        
जिला राज मिस्त्री मजदुर यूनियन शाखा किशनगढ आज दिनांक 23सितम्बर 21 को मजदुरो की रैली के माध्यम से सरकार की नीतियो का कडा विरोध करती है।आज रैली के अवसर पर सरकार से निम्न मांग करते है।रसोई गैस ,डीजल -पट्रोल के बढे दाम वापस लिए जावे ।रसोई गैस पर सब्सीडी पुन; लागू  की जावे ।सरकारी संसधनो को बेचना बन्द करे।किसान एंव श्रमिक विरोधी काले कानून वापस लो।बेरोजगार युवाओ कोरोजगार दिलाने की मांग की इस मौके पर राजमिस्त्री यूनियन धीरुभाई एवं किशनचंद इस्माइलपुर रविंद्र कुमार सहित काफी संख्या में मजदूर वर्ग उपस्थित रहे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................