अवैध नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
अलवर जिले के नारायणपुर पुलिस थानाधिकारी की टीम सहित औषधि नियंत्रण अधिकारी लोकेश कुमार बैरवा की टीम को द्वारा मुखबिर सुचना मिलीं की कस्बा स्थित संचालित खौज मैडिकल पर नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही हैं जिस पर टीम के द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो मैडिकल संचालक की दुकान में एक कार्टून नशीली दवाओं से भरा मिला, मैडिकल दुकान चला रहे मदनलाल पुत्र लल्लू राम जाति बागडा ब्राह्मण से दवाओं के बेचान संबंधी कागजात मांगे गए, जिसके पास किसी तरह के लाइसेंस व परमिट नहीं मिलें, साथ ही फर्जी तरीकें से नशीली दवाओं का बेचान किया जा रहा था।
जिस पर दुकान में मौजूद मिले कार्टून को कब्जे में लेकर नशीली दवाओं की 65 सीसी मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर जांचा गया तो उनमें कोडिन फॉस्फेट घटक मौजूद पाया गया। उक्त माल संदिग्ध पाया गया जिस पर दुकानदार को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
- रिपोर्ट:- गोपेश शर्मा