पशु कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत पशुओं में होने वाले रोग एवं उपचार की दी जानकारी

Jan 27, 2021 - 01:40
 0
पशु कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत पशुओं में होने वाले रोग एवं उपचार की दी जानकारी

राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय की ओर से पशु कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कस्बे के भौरंगी गौशाला में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ मोहनलाल मीणा ने बताया कि शिविर में लगभग 100 गोधन का उपचार किया गया। उपचार में छोटे पशुओं को कृमि नाशक दवाइयां दिलाई गई व कमजोर गाय-बछड़ों को खनिज लवण के पैकेट दिए गए।

बाहय परजीवी नाशक दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर पशु कल्याण पखवाड़े पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पशु क्रूरता अधिनियम की जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग की लाभान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई। सर्दी के मौसम में पशुओं का उचित रखरखाव एवं चारे का प्रबंधन की जानकारी दी गई। पशुओं के रजिस्ट्रेशन एवं टैगिंग के बारे में बताया। शिविर में प्रभारी डॉ मोहन लाल मीणा,रमन मीणा, संजय शर्मा, पोलवेंद्र नरुका, हेमचंद, छोटेलाल विजय व योगेश ने अपनी सेवाएं दी। वही गो जीव परमार्थ सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सेवाएं दी।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................