ढाई हजार लूट का ईनामी वांछित आरोपी चढ़ा रामगढ़ पुलिस के हत्थे
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) श्रीमान एसपी महोदय तेजस्वी गौतम के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत ढाई हजार लूट का वांछित अपराधी रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार l थाना एमआईए अलवर रामगढ़ मार्ग स्थित ठेकड़ा में वर्ष 2003 में लूट एवं डकैती के अपराधी को रामगढ़ थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है l थाना पुलिस को अपराधी रजाक उर्फ रज्जाक पुत्र रमजान जाति मेव निवासी बसई मेव थाना फिरोजपुर को लेकर सूचना मिली आरोपी रज्जाक दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप आया हुआ है जिसके पास हत्यार भी हो सकता है l सूचना पर एएसआई हर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल मदनलाल, रामेश्वर गुर्जर टीम गठित कर अपराधी कि घेराबंदी की गई l अपराधी रजाक ने पुलिस टीम को आते देख भागने की कोशिश की परंतु टीम ने चारों तरफ से अपराधी को घेर लिया l पुलिस ने अपराधी की तलाशी ली तो अपराधी के कब्जे से 315 बोर का अवैध देसी कट्टा भी बरामद हुआ l अपराधी के खिलाफ कई थानों में प्रकरण दर्ज है l
हरप्रसाद शर्मा एएसआई ने बताया कि श्रीमान एसपी महोदय के निर्देश अनुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत 2003 मे लूट एवं डकैती के मामले में अपराधी रज्जाक काफी दिनों से फरार चल रहा था l मुखबिर की सूचना पर ढाई हजार का इनामी वांछित अपराधी रज्जाक को कल शनिवार को दिल्ली मुंबई हाईवे राजमार्ग के पास से 315 बोर के अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है l ढाई हजार का वांछित अपराधी रज्जाक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया l
- रिपोर्ट:- योगेश चन्द