राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में शाला प्रबंधन समिति एवं अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन

Dec 19, 2021 - 13:27
 0
राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में शाला प्रबंधन समिति एवं अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन

तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान)  शनिवार प्रातः 10 राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में विधालय संस्था प्रधान मीठालाल जोशी के सानिध्य में शाला प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष रवि गर्ग की अध्यक्षता एवं प्रबंधन कमेटी सदस्यो, अभिभावकों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ।
संस्था प्रधान जोशी ने बताया कि विधालय प्रबंधन कमेटी की नियमित बैठक के तौर पर कमेटी अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई थी। बैठक में संस्था प्रधान मीठालाल जोशी द्वारा बैठक में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों के सम्मुख विधालय की गतिविधियों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन् योजनाओं से लाभान्वित हुए छात्र छात्राओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया गया। 
 साथ ही विपरीत परिस्थितियों के दौरान भी शाला में विधार्थियों की संख्या में जोरदार प्रवेशांक बढ़ा प्रवेशित छात्र छात्राओं के संख्या के अनुपात में शिक्षको की कमी होना बताया। बैठक में उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया कि विधालय में संख्यानुरुप यदि शिक्षको की कमी की पूर्ति होती है तो अच्छी शैक्षिक, सह शैक्षिक गतिविधियों का संचालन हो सकेगा।
 बैठक में मौजूद नगर के जाने-माने भामाशाह अशोक सोनी के निधन होने पर दो मिनट मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।  भामाशाह पूत्र भरत सोनी द्वारा विधालय के बच्चो पदवेश (मौजे) भेट किए गये, साथ ही भामाशाह रुपाराम सुथार द्वारा विधालय मे रंग रोगन करवाने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर शाला प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष रवि गर्ग, पूर्व प्रबन्धन कमेटी अध्यक्ष तगाराम हिरागर, विशिष्ट अतिथि  भंवर मीना,भामाशाह भरत सोनी, रुपाराम सुथार, अल्पेश माली, रामसिंह काबा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावना बेन, मोरकी देवासी, कमला देवासी सहित विधालय स्टाफ प्रधानाचार्य मीठालाल जोशी, महादेव सिह, हंसराज भांबू लीला मैडम सहित अभिभावक, विधार्थी उपस्थित थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है