एसडीएम विनोद मीणा ने फीता काटकर किया इंटरनेशनल विद्यालय का शुभारंभ

Mar 1, 2021 - 02:20
 0
एसडीएम विनोद मीणा ने फीता काटकर किया इंटरनेशनल विद्यालय का शुभारंभ

कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां कस्बा के भोजन थाली गौशाला के पास शिव गंगा इंटरनेशनल स्कूल का उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
विद्यालय संचालक राहुल हुडडा ,जितेंद्र सिंह ने बताया कि कामां क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोला गया है जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा मिलेगी तभी वह अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कार्य सभी विद्यार्थी और बच्चों को समझना चाहिए कि उन्हें अच्छे तरीके से अध्ययन कर अपने परिवार सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना है इसलिए शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिए। 
विद्यालय का शुभारंभ उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह में रतन सिंह, उमाशंकर, कमल अरोड़ा, अनूप चौधरी, ओम प्रकाश, मानसिंह, मिसलू सरपंच, गुल्लू सरपंच, प्रेम सिंह एडवोकेट, संजू यादव, रवि पचौरी, जितेंद्र गुलपाडिया, कृष्ण मुरारी, उत्तम जैन सहित कामां कस्बा के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन उत्तम जैन ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................