थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने पताका दिखा रवाना किया एसएचजी महिला शैक्षणिक भ्रमण दल

एसएचजी महिलाओं ने लिया सूक्ष्म उद्यमी बनने का संकल्प, सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम

Apr 4, 2021 - 17:08
 0
थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने पताका दिखा रवाना किया एसएचजी महिला शैक्षणिक भ्रमण दल

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नावार्ड) तथा लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर की ओर से गांव नयागांव माफी स्थित अर्चना भवन पर सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत चल रही 15 दिवसीय फल संरक्षण, अचार,मंगोडी एवं मुरब्बा प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह एवं उद्यमी महिलाओं के एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल को हलैना थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर एवं ग्राम पंचायत पाली सरपंच प्रतिनिधी प्रेमसिंह नेहना ने हरी झण्डी दिखा रवाना किया और थाना प्रभारी छौंकर ने भ्रमण दल रवानी से पहले महिलाओं की सुरक्षा कानून आदि की विस्तार से जानकारी दी, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में लुपिन के एसीपीएम डा.भीमसिंह,जिला महिला कार्यक्रम प्रभारी हम्ब्रोम शालो व पुनीत वर्मा,थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर एवं सरपचं प्रतिनिधी प्रेमसिंह नेहना केन्द्र व राज्य सरकार सहित नावार्ड, लुपिन, राजीविका आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। थाना प्रभारी छौंकर ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं सहायता समूह एवं अन्य संगठन से जुडी महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने से पहले प्रशिक्षण की अति-आवश्यकता होती है,जिसके पास शिक्षा के अलावा तकनिकी ज्ञान एवं अनुभव है,वह जीवन में कभी असफल नही होगा और परिवार के लालन-पालन के लिए कहीं नही भटकना पडेगा,ऐसा व्यक्ति आसानी से सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सरकारी व गैर सरकारी बैंक एवं अन्य संस्थान की मदद से स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। थाना प्रभारी छौंकर ने कहा कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक कानून तैयार किए है,जिनकी जानकारी के अभाव में महिलाओं को समाज व परिवार में पीडित होना पडता है। समाज एवं परिवार के कोई भी महिला किसी भी प्रकार से पीडित है,वह निर्भीक होकर पुलिस की मदद ले और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलन्द करे। उन्होने कहा कि दहेज हत्या,दहेज प्रथा,दुष्कर्म,महिला उत्पीडन,बाल विवाह,निरक्षता,सती प्रथा,कन्या भू्रण हत्या,गर्भपात की जांच कराना आदि कानूनी अपराध है। जिनकी रोकथाम को महिलाएं आगे आए और कानून की मदद लेकर समाज एवं परिवार के हित में काम करे। पाली के सरपचं प्रतिनिधी प्रेमसिंह नेहना ने कहा कि पंचायत राज विभाग सहित अन्य विभाग की समस्या से अवगत कराएं,जिससे उक्त समस्या का समय पर समाधान हो सके, उन्होने सरकार की अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। लुपिन के एसीपीएम डाॅ.भीमसिंह ने प्राकृतिक बागवानी एवं कृषि की जानकारी देते हुए कहा कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता का लक्ष्य है कि प्राकृतिक खेती व बागवानी को बढावा मिले,जिले में कोई भी बेरोजगार नही रहे और आत्मनिर्भर भारत के तहत समस्त एसएचजी महिला एवं बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार मिले,जिसके तहत स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को 22 मार्च से अचार-मुरब्बा निर्माण प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है,प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समस्त महिलाओं को कस्वा भुसावर,छौंकरवाडा कलां एवं खेरलीमोड पर स्थापित अचार-मुरब्बा उद्योग का भ्रमण कराया,जहां बने रहे अचार-मुरब्बा तथा बाजार आदि की विस्तार से जानकरी उपलब्ध कराई। जिससे प्रशिक्षण के बाद ये स्वरोजगार स्थापित कर सके। जिला महिला कार्यक्रम अधिकारी हम्ब्रोम शालो ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नावार्ड) तथा लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर की ओर से गांव नयागांव माफी स्थित अर्चना भवन पर सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत चल रही 15 दिवसीय फल संरक्षण,अचार,मंगोडी एवं मुरब्बा प्रशिक्षण में अस्वयं सहायता समूह एवं उद्यमी महिलाओं को अचार-मुरब्बा एवं मंगोडी निर्माण कराने का ज्ञान दिया जा रहा है,प्रशिक्षण में आगरा-अलीगढ के अचार-मुरब्बा निर्माण विशेषज्ञ वी.के.शर्मा सहित सूक्ष्म उद्यमी, व्यापार, बैंक प्रबन्धक, महिला विकास, कृषि, शिक्षा, पंचायती राज, चिकित्सा, पुलिस विभाग सहित नावार्ड, राजीविका, लुपिन, खादी ग्रामोदय आदि  के द्वारा संचालित योजना एवं कार्यशैली आदि की जानकारी दी जा चुकी है। प्रशिक्षण में लुपिन के पुनीत वर्मा, शिवसिंह धाकड व विष्णु मित्तल आदि ने प्रशिक्षण एवं भ्रमण के दौरान दिखाए अचार-मुरब्बा उद्योग आदि पर प्रकाश डाला।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................