तखतगढ़ में अभिभावक सम्मेलन का हुआ शुभारंभ
तखतगढ़ (बरकत खा)
होली चौक स्थित रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक तखतगढ़ में आदर्श शिक्षा संस्थान जिला बाली के समिति सदस्य ओटाराम चौधरी ,प्रबंध समिति अध्यक्ष हिम्मतमल कुमावत,सह कोषाध्यक्ष प्रभुराम घांची,समाज सेवी और आयुर्वेदिक चिकित्सक भंवरलाल बोहरा ने मां शारदे, मां भारती, ॐ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया ।
अभिभावक सम्मेलन में मुख्य वक्ता ओटाराम चौधरी ने बालक के सर्वांगीण विकास में माता पिता और अभिभावक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हरिराम जोगसन ने बालक के स्वास्थ्य,स्वाध्याय ,स्वच्छता और मोबाईल के दुष्प्रभाव पर अभिभावकों को जागरूक किया वर्तमान में विषम परिस्थितियों के प्रति भी जागृत रहने का आह्वान किया गया। सहकोषाधक्ष प्रभुराम जी ने आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में विद्या मंदिर के समस्त भैया जी दीदीजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या सुश्री पूनम जी नगर ने किया।