ग्राम मुर्रिका में सोलह गांवों का विशाल भंडारा सोमवार 7 अप्रेल को होगा आयोजित

रूपवास, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) ग्राम मुर्रिका में 1 अप्रैल से आयोजित रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, हवन यज्ञ के आयोजन के साथ ही 17 गांवों की ओर से 7 अप्रैल सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षाविद् हरिशंकर शर्मा ने बताया कि ग्राम मुर्रिका में एक खेत की खुदाई में शिवलिंग मिलने पर 17 गांवों के जनसहयोग से हो रहा है। जिसमें 1 अप्रैल से रामायण एवं 108 सुंदर पाठ एवं महादेव बाबा का रुद्राभिषेक सहस्त्र धारा द्वारा दर्जनों शादीशुदा जोड़ों द्वारा हवन यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन आसपास के 17 गांवों के ग्रामीणों के सहयोग से होगा। जिसमें गांव मुर्रिका, चांदौली, चंदनपुरा, खुडासा, जिंदपुरा, बरिघा, अजीतपुर, नगला दीवान, कादोली, महालपुर काछी, दाहिना गांव, बरौली ब्राह्मण, गुर्जर बलाई, सैमरा, रसीलपुर, रतउआ,व रानपुर के ग्रामीणों को विशाल भंडारे में अपने- अपने कार्यां की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 7 अप्रैल सोमवार को विशाल भंडारे की प्रसादी ग्रहण करने के लिए साधु,संत, महात्माओं व आमजन को निमंत्रण दिया गया है ।






