सियाराम शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उपशाखा कांमा-भरतपुर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सुंदरलाल चौहान के नेतृत्व में अपने मांग पत्र में तीन प्रकार की मांग-आर्थिक, प्रशासनिक एवं शैक्षिक मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक संघ का प्रांतीय सम्मेलन, जो कि 21 व 22 जनवरी 2022 को आयोजित होना था, को स्थगित कर, कोरोना गाइडलाइन के अनुसार नई तिथि घोषित करने की मांग की | अपनी विभिन्न प्रकार की मांगों में शैक्षिक मांग करते हुए शिक्षा में गुणात्मक सुधार से संबंधित मांगे एवं प्रशासनिक मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया |ज्ञापन में राज्य कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बच्चे सरकारी विद्यालयों में अध्ययन करने, छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक उपलब्ध कराने के प्रावधान को हटाकर कक्षा कक्ष एवं वर्ग के आधार पर शिक्षक उपलब्ध कराने, वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष का पद सृजित करने, प्रत्येक विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक लगाने, एसयूपीडब्ल्यू, कला शिक्षा व स्वास्थ्य शिक्षा की पुस्तकें छपवा कर छात्रों को वितरित करवाने, व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु स्नातक एवं अधि स्नातक में समान विषय का प्रावधान हटाने संबंधी मांग की | इसी प्रकार प्रशासनिक मांगों में शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई एवं पारदर्शी नीति बनाने, व्याख्याताओं हुए प्रधानाचार्य को 10:20:30 के स्थान पर 9:18:27 का लाभ देने, प्रयोगशाला सहायकों से बनाए गए शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिलाने की मांग की गई | आर्थिक मांगों में 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए एनपीएस स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, शिक्षकों को केंद्र के समान सातवां वेतनमान हूबहू दिलवाए जाने, शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता दिए जाने की मांग की गई | प्रतिनिधिमंडल में उपशाखा अध्यक्ष सुंदरलाल चौहान, मंत्री प्रेमानंद तिवारी, जगदीश कटारा, देशराज मीना, आकाश मीना, घनश्याम शर्मा, सोनू मीना, राहुल मीना, अवधेश मीना, हेमलता कुमारी होतीलाल जैमन, मुकेश पाराशर, बाबूलाल कटारा आदि मौजूद थे|