आप यूथ विंग की प्रदेश वर्चुअल मीटिंग संपन्न, तख्तियां लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Aug 6, 2021 - 19:17
 0
आप यूथ विंग की प्रदेश वर्चुअल मीटिंग संपन्न, तख्तियां लेकर किया विरोध  प्रदर्शन

जयपुर (राजस्थान/ पप्पूलाल कीर) आम आदमी पार्टी राजस्थान की यूथ विंग की अॉनलाइन वर्चुअल मीटिंग  सम्पन्न हुई। मीटिंग के बाद यूथ कार्यकर्ता तख्तियां लेकर कांग्रेस की गहलोत सरकार के विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान सरकार शर्म करो युवाओं को गुमराह करना बंद करो आदि नारे भी लगाए। यूथ विंग बेरोजगारी पर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। 
आम आदमी पार्टी राजस्थान यूथ विंग उदयपुर संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने कहां कि अशोक गहलोत सरकार ने सत्ता प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवाओं से वादा किया था। कि उन्हें नौकरियां दी जाएगी । अब कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार बेरोजगार युवाओं को आत्म निर्भर बनने की बात कह रही है। और कह रहे है कि सभी को नौकरियां नहीं दे सकते है। युवा डिग्री लेकर सडकों पर घूम रहें हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश सत्ता प्राप्ति के लिए बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रही है । कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरी देना चाहती है। तो पहले राजस्थान में उनकी सरकार है तो पहले यह क्यों नहीं दे दे। 
आफताब नाथद्वारा ने कहा है कि लंबे समय से राज्य सरकार के कई विभागों में भर्तियां अटकी हुई हैं. युवाओं से वादे कर उन्हें सपने दिखाए जाते हैं। लेकिन बेरोजगारों का सपना टूटता नजर आ रहा है।
चित्तौड़गढ़ यूथ विंग जिला अध्यक्ष हरीश माली ने कहा RAS परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई एवं मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। केवल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदार होना काफी है। डोटासरा ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। पुत्रवधू प्रतिभा व उसके भाई-बहन को साक्षात्कार में  80-80 अंक दिलवाये हैं। सरकारी भर्ती परीक्षाओं में साक्षात्कार का सिस्टम खत्म किया जाए''
यूथ विंग जोधपुर संभाग अध्यक्ष राजू प्रजापत ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार के किसी भी विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है। राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पद से इस्तीफा देने की मांग की गई।
यूथ विंग भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह मेहता ने कहा लंबे समय से राज्य सरकार के कई विभागों में भर्तियां अटकी हुई हैं. युवाओं से वादे कर उन्हें झूठे सपने दिखाते हैं । इस दौरान जोधपुर संभाग अध्यक्ष राजू प्रजापति , उदयपुर संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह मेहता, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष हरीश माली, हनुमानगढ़ राजवीर सिंह, चूरू जिला अध्यक्ष सुभाष जी राजकुमार मेहरा कैलाश चंद्र माली भीलवाड़ा, गोगुंदा विधानसभा अध्यक्ष गणपत लाल मेघवाल उदयपुर, अंकित मीणा सीकर, बाड़मेर जिला अध्यक्ष ईश्वर, सत्यनारायण जयपुर, मौहम्मद आफताब समदानी नाथद्वारा,शीशपाल ,प्रताप सिंह भीलवाड़ा, वीरेंद्र, ऋषभ कोटा, दिलीप मीणा कोटा, रिजवान खान नागौर, आदि प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल हुए  

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................