खानों की सुरक्षा हेतु नई खनिज नीति के लिए जाएंगे सुझाव, गैसावत ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से की शिष्टाचार भेंट

मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद)। मकराना के पूर्व विधायक एवं नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने बुधवार को राजस्थान सरकार के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से जयपुर पहुंचकर उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गैसावत ने मंत्री को मकराना की खानों से संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। जिसको लेकर मंत्री ने नई खनन नीति के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि इसी अगस्त माह में अजमेर संभाग के सभी खनन विभाग के अधिकारियों व संभाग के सभी खान एसोसिएशन के पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की एक बैठक लेकर खानों की सुरक्षा हेतु नई खनन नीति के लिए सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा उनकी अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।






